प्रमुख ख़बरें

आशुतोष राठौर की स्मृति में गरीबों में किया कम्बल वितरण

किशनी:बुधवार को श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में स्व.कुँवर आशुतोष सिंह राठौर स्मृति दिवस पर निर्धन व असहाय लोगों को सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के 800 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।

कुरावली तहसील जनशिकायतों(public complaints) के निस्तारण(decantation) में प्रथम स्थान प्राप्त किया

इस मौके पर मुख्य अतिथि सीडीओ विनोद कुमार ने कहाकि भीषण सर्दी में असहायों को कम्बल वितरित करना पुण्य का कार्य है।दुनिया से किसी के जाने के बाद उसकी स्मृतियों को ऐसे कार्यक्रम में याद करना बड़ा कार्य है।भाई के दुनिया से जाने के बाद ऐसा उदाहरण समाज के लिए अनुकरणीय है।गरीबों का सिर्फ भगवान होता है हम सबको असहायों की मदद करनी आवश्यक है।गरीबों की दुआएं मिलती है यदि आप समयानुकूल अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करते है इससे समाज के लोगो मे एक दूसरे की मदद करने की प्रवत्ति बढ़ती है।विद्यालय प्रबन्धक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर ने कहाकि गरीबो की मदद करने से धन में कमी नही आती है।यह कार्यक्रम मेरे छोटे भाई की स्मृति होता है।जीवित वो है जो लोगों की स्मृतियों में जीवित है।अगले वर्ष से कम्बल के साथ और अन्य जरूरत के सामान जैसे जूता,गर्म स्वेटर,गर्म कपड़े,एंव सर्दी में जरूरत की अन्य सामिग्री का भी वितरण किया जाएगा।विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष निर्धन एवम वृद्ध जनो को कम्बल मिलने से सर्दी के मौसम में मदद मिलती है।इससे पूर्व आए अतिथियों ने स्वन्त्रता संग्राम सेनानी रहे विद्यालय के संस्थापक रहे शिववक्ष सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय आशुतोष राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठौर व प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस मौके पर एसडीएम राम नारायण,बीडीओ महेशचन्द्र त्रिपाठी,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि,प्रधानाचार्य संजय सिंह,अभिनव राठौर,एडवोकेट देवेंद्र सिंह चौहान,उप प्रधानाचार्य दिल मोहन सोनी,प्रधान उमेश शर्मा,सूर्यप्रताप चौहान,बीनू चौहान,सुखदेव तोमर,मुकुट सिंह शाक्य,विपिन चौहान,शशांक शाक्य,रामवीर शाक्य,सर्वेश कुमार,सुरेंद्र कुमार,दीपचंद्र पाल,अनुरूप पांडे,सतेंद्र गौर,जितेंद्र कश्यप,अखिल द्विवेदी,प्रेम कुमार,अखिलेश शर्मा,इदरीश खान,अमित यादव,निक्की चक आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिल मोहन सोनी ने किया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button