uncategrized

माँ उर्मिला देवी स्मृति स्थल औंछा पर पुण्यतिथि पर बाँटे वस्त्र व फल !

मैनपुरी –  जनपद मैनपुरी में कस्बा औंछा में माँ उर्मिला देवी का देहांत 17 अक्टूबर 2016 को हो जाने के बाद 6 वर्ष बीत गये माँ को दुनिया से गये जिनकी याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके परिजनों व उनसे लगाव रखने वाली क्षेत्र की जनता ने स्मृति स्थल पर आकर माँ के मंदिर पर माथा टेका और उन्हें याद किया उनके द्वारा समाज के पिछड़े व गरीब लोगों की मदत करने को याद किया उनके व्यवहार से उनके दुश्मन भी मित्र बन जाते थे वह किसी का भी बुरा नहीं चाहती थी  जिससे लोग उनको सम्मान देते थे।

गरीब व पिछड़ों की मदत के लिए वह हमेशा तैयार रहती थी उन्होंने जाति,धर्म को न देखकर मानवता को प्राथमिकता दी जिस कारण समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने को वह कठेरिया समाज,जाटव समाज आदि में कन्याओं की शादी में शामिल होकर उनका कन्यादान करने में उनका सहयोग रहता था। आज उनकी पुण्य तिथि पर उनके परिजन संजीव यादव,वंदना,राजीव यादव,रूबी,अनुराग यादव,जाग्रत,ओशना,ओजस यादव,ओम यादव,आदि ने औंछा क्षेत्र के लोगों को वस्त्र व फल वितरित किये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button