main slideअपराध

गृहक्लेश से परेशान होकर दलित किसान ने फांसी लगाकर दी जान शराब और जुएं सट्टे का आदी था मृतक,पुलिस ने शव पीएम को भेजा !

किशनी – थाना क्षेत्र के नगला केवल में एक किसान ने गृहक्लेश से परेशान होकर खेत में खड़े आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। थाना क्षेत्र के नगला केवल,बसैत निवासी 55 वर्षीय रामसेवक जाटव पुत्र मुंशीलाल शराब पीने व जुएं सट्टे के आदी थे। जिससे उन पर भारी कर्जा हो गया था।उनकी कर्ज लेने की आदत के कारण घर में गृहक्लेश हो रहा था और वह मानसिक तनाव में आ गए।शनिवार दोपहर एक बजे लोगों ने रामसेवक को उनके खेत में खड़े आम के पेड़ पर लटकते देखा।परिजनों ने उन्हें नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।रामसेवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पुत्र सर्वेश ने तहरीर दी।जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।मृतक रामसेवक जाटव की पत्नी माया देवी व चार बेटे एक बेटी है।जिसमें से दो लड़के एक बेटी की शादी हो चुकी है।
फाइल फोटो-मृतक रामसेवक जाटव

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button