प्रदेश में गड्ढ़ा मुक्त सड़क गोंडा के लिये बेईमानी
गोंडा । प्रदेश (Dishonesty)में गड्ढ़ा मुक्त सड़क गोंडा के लिये बेईमानी (Dishonesty) साबित हो रही है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान सिर्फ कागजों तक सीमित रहा। इसी मार्ग पर राजकीय बीज भंडार, ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय भी है। गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
दो वर्ष से यह मार्ग जर्जर पड़ा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा इटियाथोक में रेलवे स्टेशन की सड़क पर गहरे गड्ढे विकास के दावों को आइना दिखाने के लिए काफी हैं। आलम यह है कि जिस क्षेत्र में भीड़ और राहगीरों की संख्या अधिक रहती है।
वहां की सड़क खस्ताहाल है। यहां वाहन से निकलना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गहरे गड्ढे होने से स्टेशन रोड पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन इस मार्ग की रेलवे सुधि नहीं ले रहा है।
उधर, इस रोड का निर्माण, अधिकार क्षेत्र में नहीं है यह कहकर पीडब्ल्यूडी विभाग हाथ खड़े कर लेती है। पूर्व ग्राम प्रधान भगौती प्रसाद चौरसिया का कहना है, कि स्टेशन और मुख्य बाजार होने से यह प्रमुख मार्ग है।
कस्बा इटियाथोक की महत्वपूर्ण सड़क मार्ग में से स्टेशन रोड एक है। रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक, पशु चिकित्सालय, राजकीय बीज केंद्र इसी मार्ग पर है।