main slideब्रेकिंग न्यूज़

आपदाओं का प्रभाव सिर्फ एक क्षेत्र में नहीं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

New Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को कहा कि आपस में जुड़ी हुई दुनिया में आपदाओं का प्रभाव केवल स्थानीय नहीं होगा, बल्कि एक क्षेत्र में आई आपदा का प्रभाव पूरी तरह से दूसरे क्षेत्र पर पड़ेगा, उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही वर्षों में, 40 से अधिक देश CDRI का हिस्सा बन गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्नत अर्थव्यवस्थाएं और विकासशील अर्थव्यवस्था, छोटे देश और बड़े देश, वैश्विक उत्तर और वैश्विक दक्षिण इस मंच पर एक साथ आ रहे हैं. भारत की अगुवाई वाला CDRI नई दिल्ली में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है. वहीं, इस प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम में 20 से ज्यादा देशों से 50 वैश्विक संगठनों, निजी क्षेत्र और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि के तौर पर करीब 90 विशेषज्ञ शामिल हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button