डिंपल यादव (Dimple Yadav)को मिला चाचा शिवपाल का साथ
इटावा. मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है. जहां एक ओर मुलायम की विरासत को सहेजने के लिए उनकी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने पुराने समाजवादी रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतार कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इन सब के बीच सबकी निगाहें जसवंतनगर से विधायक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर थीं. शिवपाल के रुख को परिवार ही नहीं जिले की जनता भी गंभीरता से देख रही थी कि उनका दांव क्या रहता है. तमाम अटकलों के बीच बुधवार को शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि बहू डिंपल यादव को जिताएंगे.
बुधवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को अपना सर्थन देने का ऐलान किया. बैठक में शामिल हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह बात बताई. हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने अभी मीडिया के सामने आकर के कोई बात स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है, लेकिन कार्यकर्ताओं की बातों को यकीनी तौर पर माना जाए तो शिवपाल ने परिवार की बहू को जिताने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है.
आज से शुरू करेंगे प्रचार
बैठक में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिवपाल यादव का स्पष्ट निर्देश है कि हमें बहू डिंपल यादव को नेताजी के लिए हर हाल में जीताना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में जी जान से जुटने का भी निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार से शिवपाल यादव प्रचार अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं. आज उनकी मुलाक़ात अखिलेश यादव से भी हो सकती है. गौरतलब है कि मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.