प्रमुख ख़बरें

नैगवाँ में हादसे का कारण बन सकती है जर्जर हाईटेंशन लाइन,ढ़ीले तार,टूटे इंसुलेटर व गिरासू पोल से दुर्घटना की आशंका

किशनी,ग्राम नैगवाँ व उसके मजरा नगला झड़ी पर 11 हजार वोल्टेज की एचटी लाईन से हादसे का खतरा हर समय मंडराता रहता है। यहाँ गिरासू पोल, टूटे इन्स्युलेटर व ढ़ीले तार किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं।चौराईपुर फीडर से पोषित नैगवाँ गाँव की गालियों में एचटी लाइन में डीपी लगाई गईं हैं। बाल्मीकि बस्ती में कई जगहों पर यह जानलेवा लाइन मकानों की छत के ऊपर से निकली है। जिससे अनजाने में बच्चों के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। दलित बस्ती में बाबूराम कठेरिया के घर के सामने पोल में बर्षों से टूटे इन्स्युलेटर लगे हैं इनमें पीपल की डाल टकराने से हर समय चिंगारी टपकती रहती है।

पलवल से गायब महिला व युवक को किशनी पुलिस ने किया बरामद

प्राइमरी स्कूल के निकट झुका हुआ पोल व टूटे इन्स्युलेटर भी खतरे का एहसास कराते हैं। गोविन्द फौजी के मकान के निकट लगा पोल डीपी के बजन से टूटने के कगार पर है। इसी पोल से नगला झड़ी के लिये लाइन गई है जिसमें पोल अधिक दूरी पर होने के कारण ढ़ीले लटकते बिजली के तार मक्का व बाजरा जैसी ऊँची फसलों को स्पर्श करते हैं। इन तारों से कइयों को करेन्ट का झटका लग चुका है। नगला झड़ी के बाहर इसी लाइन का पोल खतरनाक हद तक झुक गया है। ग्राम वासी शिववीर सिंह, प्रशान्त कुमार, मोहित कुमार, सत्यम सिंह, छोटे कठेरिया, रामसिंह, विजय कुमार, प्रेमचन्द्र बाल्मीकि आदि ने बिजली की लाईन में सुधार की माँग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button