दिल को मैंने दी कसम सॉन्ग हुआ रिलीज,गाने में दिखी हिमांशी और आसिम की रोमांटिक केमिस्ट्री

बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रोमांस से भरपूर लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो दिल को मैंने दी कसम रिलीज हो गया है। पिछली बार के वीडघ्यिो से अलग इस बार आसिम और हिमांशी के इस नए ट्रैक में नया अंदाज देखा जा सकता है। वहीं इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में अनलॉक के दौरान की गई। साथ ही इस म्यूजिक वीडघ्यिो में दोनों की रोमांटघ्कि केमिस्ट्री बखूबी देखी जा सकती है। आसिमांशी की इस नई वीडियो में रोमांस के साथ-साथ दिल को मैंने दी कसम गाने को सिंगर अरिजीत सिंह की रूहानी आवाज भी गाने को डबल एंटरटेनिंग बना रही है। दिल को मैंने दी कसम में ये जोड़ी एक ट्विस्ट के साथ दिखाई दे रही। आसिम और हिमाशी दोनों अलग-अलग शहरों में रहते हैं और दोनों दिल को मैंने दी कसम की शूटिंग के लिए अरसे बाद मिल पाए। हाल ही में आसिम-हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस न्यू सॉन्ग के पोस्टर और वीडियो शेयर किए हैं। कुछ ही घंटों में गाने को आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आसिम वीडियो में शर्टलेस हुए दिखे साथ ही एक्टिंग के मामले में भी आसिम पहले से बेहतर नजर आए हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी आसघ्मि और हिमांशी दो म्यूजिक वीडघ्यिोज में साथ काम कर चुके हैं। जिनमें से पहला म्यूजिक वीडघ्यिो काला सोणा और दूसरा ख्याल रखा कर था। वैसे तो दोनों ही वीडघ्यिोज काफी पसंद किए गए, मगर इन दोनों ही वीडियोज में इन कलाकारों की एक्टिंग कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। दिल को मैंने दी कसम सॉन्ग अमाल मलिक ने दिया है। वहीं मशहूर संगीतकार कुमार ने फिर एक बार एक रोमांटिक गाने के जरिए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं इस सॉन्ग को टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है।