मनरेगा योजना में धांधली, मजदूरों की जगह ट्रैक्टर और जेसीबी से खुदाई !
सुल्तानपुर -: जिले के लंभुआ ब्लॉक के ग्राम गोपाल रायपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत हो रहे तालाब गाटा संख्या 286 के खुदाई कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत मिली है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने की बजाय ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर खुदाई कराई जा रही है। शिकायतकर्ता चित्रसेन सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय, लखनऊ तक यह मामला पहुंचाया है। शिकायत में कहा गया है कि मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने का नियम है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है। इस धांधली से सरकारी धन का भी दुरुपयोग हो रहा है।
ग्रामवासियों ने इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और मजदूरों को उनका हक मिल सके। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन मामले के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के बाद जल्द ही जांच शुरू होने की संभावना है। उधर डीएम कुमार हर्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। डीसी मनरेगा अजीत कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव से तीन दिवस के भीतर जबाब मांगा है संतुष्ट जबाब नही मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।