main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

fighting continues inside : कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी…

नई दिल्ली। fighting continues inside : कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी… गोवा में कांग्रेस के भीतर घमासान जारी है। दावा किया जा रहा है कि गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक पार्टी की पहुंच से बाहर हैं। इन पांच विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का भी नाम सामने आ रहा है। दिगंबर कामत पर पार्टी की ओर से भाजपा से साथ मिले होने के आरोप लग रहे हैं। इन सब को लेकर अब दिगंबर कामत ने चुप्पी तोड़ी है। दिगंबर कामत ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मुझे भाजपा में जाना होता तो मैं चला गया होता। कोई मुझे रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं।

fighting continues inside : कहा- अगर मुझे भाजपा में जाना होता तो मैं चला जाता

गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव के बयान पर दिगंबर कामत ने कहा कि मैंने उनका वीडियो देखा है। वीडियो देखने के बाद मैं हैरान हूं। इस वीडियो में मेरे ऊपर शब्दों से जो हमला किया गया है उसने मुझे चोट पहुंचाई है। इसके साथ ही कामत ने दावा किया कि दिनेश और शनिवार की रात मेरे घर पर थे और मैंने उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताया था। बावजूद इसके यह वीडियो लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं।

biggest festival : खादिमों के बयान बने अर्थव्यवस्था के दुश्मन, जाने पूरी खबर

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मेरे प्रति आपके अपमान से मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं, मुझे भी बहुत दुख हुआ है। इसके साथ ही गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल के लिए मैंने कहा, मैं कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करने जा रहा हूं। एक बार जब मैं फिट हो जाऊंगा, तो हम देखेंगे। मेरे भाजपा में शामिल होने की अफवाहें 2017 से फैल रही हैं।

Heavy Rain Flood : बाढ़ से बेकाबू हुए हालात, जाने क्या हुआ….

अगर मुझे जाना होता तो मैं चला जाता। मुझे कोई नहीं रोक सकता। लेकिन फिर भी, मैंने पार्टी को आगे से नेतृत्व किया। मैं पूरी तरह से बाहर हो गया। और अचानक, परिणाम आने पर उन्होंने मुझे एलओपी से बदल दिया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। मैं कांग्रेस में हूं, आप मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं।

fighting continues inside : कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी Digambar Kamat breaks silence on Congress’s allegation

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button