main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

DIG Promotion : आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती, जाने पूरा मामला

लखनऊ। DIG Promotion : आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती, जाने पूरा मामला… शासन ने आधी रात में छह माह पहले प्रमोशन पा चुके डेढ़ दर्जन आईपीएस अफसरों को नए पद पर तैनाती दे दी। यह सभी अफसर डीआईजी रैंक के हैं। इन्हें जनवरी में एसपी से डीआईजी की रैंक में प्रमोशन मिला था। खास बात यह है इसमें से अधिकतर को उसी जगह पर डीआईजी बनाया गया है जहां पर अभी तक वह एसपी के तौर पर काम कर रहे थे।

DIG Promotion : प्रमोशन पाने के छह माह बाद डेढ़ दर्जन डीआईजी रैंक के आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती

जिन अफसरों का तबादला हुआ है, इसमें एसपी रेलवे सौमित्र यादव को यूपी 112, बाबूराम को ईओडब्ल्यू से सीबीसीआईडी, गीता सिंह को सीबीसीआईडी से अभियोजन मुख्यालय, कोलांची को पीएसी आजमगढ़ से साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश राणा को विशेष जांच प्रकोष्ठ से खाद एवं रसद, जुगल किशोर को अभी सूचना मुरादाबाद से दूरसंचार विभाग लखनऊ।

Iron Rods Attack : शिवसेना कार्यकर्ता पर हमला, दो लोग गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी से भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, बालेंद्र भूषण को एसआईटी से लाजिस्टिक, राजीव मल्होत्रा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से पीटीएस उन्नाव, अखिलेश कुमार निगम को फूड सेल से ईओडब्ल्यू और योगेश सिंह को 25 वी वाहिनी पीएसी रायबरेली से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

A pregnant woman : गर्भ में पल रही बच्ची 5 फीट दूर जा गिरी, जाने पूरी खबर

वहीं, एससीआरबी में तैनात सभा राज, विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात स्वामी प्रसाद, अभिसूचना मुख्यालय में तैनात रमेश, फूड सेल में तैनात दयानंद मिश्रा, तकनीकी सेवाएं में तैनात डा अरविंद भूषण पांडे, अभिसूचना में तैनात लल्लन सिंह और प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात महेंद्र यादव को उसी शाखा में एसपी के स्थान पर डीआईजी बना दिया गया है।

DIG Promotion : आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती, Six months after getting promotion, one and a half dozen DIG rank IPS officers got deployment

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button