उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्य
डीआईजी ने कोतवाली के अभिलेखों के साथ ही निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
जालौन। डीआईजी ने कोतवाली के अभिलेखों के साथ ही निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। चुनाव तैयारियों को लेकर समीक्षा की और शासन की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने की बात कही। इस दौरान कोतवाली में आगंतुक कक्ष का लोकार्पण भी किया।
आगामी होली के पर्व और लोकसभा चुनावों को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने कोतवाली पहुंचकर नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया। जहां निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार को निर्देश दिए कि मानक के अनुसार ही कार्य करें। समय समय पर गुणवत्ता चेक करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए। इसके बाद उन्होंने आरक्षी भवन का भी निरीक्षण किया।
कोतवाली परिसर में साफ सफाई व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखे। इस दौरान बनाए गए आगंतुक कक्ष का लोकार्पण भी किया। डीजीपी ने कहा कि लोकसभा चुनावों को और होली के पर्व को देखते हुए क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त की जाए।चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए। अराजकतत्वों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण रहे इसका ध्यान रखना है। पुलिस कर्मचारी अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें।
ताकि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो आप तक पहले सूचना मिले। ताकि समय रहते ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कहा कि त्योहार के दौरान भी शांति व्यवस्था बनाए रखने का ध्यान रखें। इस मौके पर एसपी डॉ ईरज राजा, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबाप्रसाद दुबे,एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकीप्रभारी दामोदर दास आदि मौजूद रहे।