उत्तर प्रदेश

पानी भरे हुए रास्ते से ग्रामीणों का गुजरना मुश्किल !

किशनी – शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर हरीराम पुत्र रामनाथ निवासी गांव अजीजपुर फरैंजी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आम रास्ते पर उनके गांव के कुछ दबंग लोग मिट्टी नहीं डालने दे रहे हैं। उन्होंने बताया उस रास्ते के किनारे एक तालाब है और तालाब में सारे गांव का पानी आता है, जिससे आम रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। जब गांव के लोगों ने रास्ते पर मिट्टी डालकर रास्ता ठीक करने का प्रयास किया तो उक्त दबंगों ने उनको रोक दिया |

वहां पर पराली के गट्ठर डाल दिए जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।जब उन लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो दबंग लोग झगड़ा करने को तैयार हो गए। उन्होंने बताया कि उक्त रास्ते को लेखपाल तथा पुलिस बल के साथ पैमाइस कराकर ठीक कराया जाए तथा मिटटी डलवा कर के रास्ते को चलने लायक बनाया जाए जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button