क्या एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं साउथ की ये सुपरस्टार एक्ट्रेसेस ,फैंस को किया कंफ्यूज !

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नित्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु सहित कई एक्ट्रेसेस ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को सरप्राइज और हैरान कर दिया है. शुक्रवार को नित्या और पार्वती थिरुवोथु ने अपने अपने प्रेग्नेंसी किट की एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. हालांकि अपने पोस्ट के कैप्शन में रियल लाइफ में नए रोल के शुरुआत की बात कही है, लेकिन अभी भी कई लोग उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कंफ्यूज हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ भी स्पष्ट शब्दों में नहीं कहा है. ऐसे में फैंस पूछ रहे हैं कि क्या वो सच में प्रेग्नेंट हैं या ये किसी फिल्म के प्रमोशन का नया फंडा है.
एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की एक फोटो शेयर की, जिसमें दो लाइन और एक निप्पल नजर आ रहा है. उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला वाली इमोजी के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा. सो..द वंडर स्टार्ट्स. पार्वती थिरुवोथु ने पोस्ट में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. पोस्ट में न तो उन्होंने अपनी शादी के बारे में कुछ बताया और न ही अपने निजी जीवन के किसी अन्य जानकारी का खुलासा किया. पार्वती उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर अपने निजी लाइफ के बारे में बहुत कम खुलासा करने वाली हैं.
वहीं दूसरी ओर ऐसा ही एक पोस्ट एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. पार्वती थिरुवोथु की तरह अमृता ने भी ठीक उसी कैप्शन के साथ वही तस्वीर पोस्ट की. अमृता की पोस्ट को देखने के बाद फैंस को लगा कि क्या दोनों सितारों का ये अपने नए अपकमिंग प्रोजेक्ट के प्रमोशन का तरीका है? वर्कफ्रंट की बात करें तो पार्वती अगली बार चियान विक्रम की आगामी फिल्म थंगालन में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन पा रंजीत कर रहे हैं. दूसरी ओर एक्ट्रेस अमृता सुभाष को आखिरी बार धमाका में देखा गया था जो पिछले साल रिलीज हुई थी.
ये है फोटो के पीछे की सच्चाई
जब पद्मप्रिया, अर्चना पद्मिनी, सयानोरा फिलिप और अमृता सुभाष सहित अन्य अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी किट की एक ही तस्वीर पोस्ट की, तो आखिरकार यह पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट अंजलि मेनन द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग मलयालम फिल्म के प्रमोशन के लिए पोस्ट किया गया है. जैसा कि फिल्म की टीम ने संकेत दिया है, कहानी गर्भवती महिलाओं के जीवन को ट्रैक करेगी. ह्यवंडर वुमनह्ण शीर्षक वाली फिल्म केरल के कोझीकोड में शूट की गई थी और यह कई गर्भवती महिलाओं के जीवन से संबंधित है.
जन्मदिन के दिन ही समाप्त कर ली जीवन लीला