उत्तर प्रदेश

20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला हीरा कारीगर का शव , पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा !

विचार सूचक- ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – बिंदकी फतेहपुर। बीते दिन घर से नहर नहाने साथी संग निकले हीरे कारीगर तेदुली नहर झाल में डूबने की मौत हो गई । कल दोपहर नहर में नहाते वक्त युवक का पैर फिसल जाने से युवक डूब गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेदुली नहर झील के पास बने कुण्ड में फसा मिला शव। बहरौली गांव निवासी कैलाश कोरी का छोटा पुत्र कारण अपने मित्र लवकुस के साथ तेदुली नहर झील नहाने गया था जहा डूबने से हीरे कारीगर की मौत हो गई। कौशल के चार बेटों में से लवकुश सबसे छोटा जो अपने घर के जीवनपर्जन का एक मात्र सहारा था ।वापस जाने के पहले अपने मित्र लवकुश के साथ तेदुली नहर झाल स्नान करने गया था। नहाते समय अचानक युवक का पैर फिसल गया जिससे युवक डूब गया।

जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और नहर पहुंच खोजबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया है ग्रामीण गोताखोरों ने नहर में उतर युवक की खोजबीन के लिए नहर झील में उतरे थे। ग्रामीण गोताखोरों के साथ पुलिस की 20 घंटे कड़ी खोजबीन के युवक को झील के पास बने कुण्ड से बरामत किया जा सका । मां कुसमा का रो रो कर बुरा हाल वही चारो भाई नीतू उर्फ संजीव,विमल, कमल इसमें से सबसे छोटा था कारण। सपना व अर्चना दोनो बहनों का हो गया रो रो कर बुरा हो गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button