डीजीएम के कुत्ते (DGM’s dog )ने पुलिस की उड़ाई नींद!

बाराबंकी. आप ने अभी तक पुलिस को अपराधियों को पकड़ते देखा होगा, बदमाशों को खोजते हुए देखा होगा. लेकिन आज जो हम आपको बताएंगे वो सुनकर आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, बिहार के एनटीपीसी के डीजीएम (DGM’s dog ) साहब का कुत्ता लापता हो गया है. जिसके बाद डीजीएम साहब ने थाने में एफआईआर लिखाई. वहीं, पुलिस के साथ कई विभाग कुते की तलाश में जुटे हुए हैं. सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये इनाम भी मिलेगा.
उनका कुत्ता पिछले करीब 12 दिनों से लापता है. कुत्ते का हुलिया पास के थाने के पुलिसकर्मियों को वॉट्सऐप पर भेजी गई है. फिलहाल बाराबंकी की पुलिस और भी कई विभाग मिलकर कुत्ते की तलाश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के आस पास के इलाकों में कोना कोना छान रही है. वही पुलिश ने शक के आधार पर एक कोटेदार को भी हिरासत में लेकर कई घंटे तक उससे पूछताछ की. पर उसका कुछ पता नहीं चल सका है.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला बिहार के एनटीपीसी के डीजीएम विनीत मेहरा से जुड़ा हुआ है. जो लखनऊ में कमता के पास रहते हैं. बीते 17 दिसंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार से लखनऊ जाते समय उनकी कार अचानक नीलगाय के सामने आ जाने के चलते हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में वह घायल हो गए और उनकी कार से विदेशी नस्ल का पालतू कुत्ता भाग गया. जिसके बाद कुत्ता कहीं गुम हो गया.
डीजीएम पुलिस को दी जानकारी
डीजीएम ने इसकी जानकारी यूपीडा के अधिकारियों के साथ आसपास के थानों की पुलिस को दी और उनसे मदद मांगी. वहीं, बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ पुलिस यूपीडा के साथ और भी कई विभाग कुत्ते की तलाश में जुट गई. आसपास के गांवों में पुलिस खोजती रही. दर्जनों कुत्तों की फोटो भी खींचकर डीजीएम साहब को भेजी भी गई. लेकिन कुत्ते का पता नहीं चल सका. डीजीएम साहब के कुत्ते की तलाश जारी है.