कन्नौज

भक्तों ने निकाली कलश यात्रा ,सोहम आश्रम पर नवरात्र तक चलेगी भागवत कथा आचार्य अरविंद जी महाराज करेंगे कथा का गुणगान

किशनी- शारदीय नवरात्र पर पिछले कई बर्षो से नगर के शांन्तानन्द सोहम आश्रम पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,रविवार को भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ इससे पूर्व श्रद्धालुओ द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया,महंत सर्वेसांनन्द जी महाराज ने बताया कि कथा का वाचन बृन्दावन के कथावाचक अरविंद महाराज द्वारा किया जाएगा,रविवार को निकाली गई कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी और देवी गीतों का भी गुड़गान किया जा रहा है

युबाओ ने बैंड बाजा के धुन पर धमाल मचाया,कलश यात्रा का लोंगो ने जगह जगह जलपान कराकर स्वगक्त किया,इस अवसर पर इतिलेश यादव,राकेश सिंह चौहान,विनोद गुप्ता,सूर्यप्रताप चौहान,जसवंत सक्सेना, दिनेश शर्मा,रामयज्ञ गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,गोपाल कठेरिया,धर्मपाल कठेरिया,गुड्डू शर्मा,इंद्रेश पांडेय,राहुल गुप्ता,प्रशान्त तिवारी,प्रदीप गुप्ता,निखिल गुप्ता,भरत गुप्ता,अनुज यादव,राज मंगलम शर्मा,कुमार मंगलम शर्मा,मोहित पांडेय,आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button