बाबा श्री खाटू श्याम के महोत्सव के छटवें दिन रजत सिंघल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मैनपुरी,शहर के कचहरी रोड स्थित श्री दुर्गा माता खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम भक्त मण्डल के तत्वावधान में चल रहे बाबा श्री खाटू श्याम के 11 दिवसीय तृतीय वार्षिक महोत्सव के छटवें दिन सोमवार को आगरा से आए श्याम प्रेमी रजत सिंघल ने बाबा श्याम की सुंदर भजन प्रस्तुत कर व शेरू म्यूजिकल ग्रुप ने मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कुरावली क्षेत्र में दबंगो ने मज़दूर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
श्याम प्रेमी रजत ने इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना…., मोर छड़ी लहराई रे….., हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है….., ओ रे छोरा नंद जी का फागण में भांग खिला जारे….आदि भजन सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया लोग भजनों की धुनों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना व भजन प्रवाहक रजत सिंघल को श्री श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों द्वारा श्री श्याम नाम पट्टा उड़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के नरेन्द्र पुजारी, श्री श्याम भक्त मण्डल के अध्यक्ष दीपांशू गुप्ता, सचिव सार्थक तिवारी, समिति के पदाधिकारी नमन तोमर, केशव कालरा, अभय यादव, लवी गुप्ता, यूवी गुप्ता आदि के द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर मनोज गुप्ता, रजत गुप्ता रामू, नीतन गुप्ता, राहुल तिवारी आदि के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।श्याम महोत्सव में आज मुस्कान शर्मा करेंगी बाबा का गुणगान
श्री श्याम भक्त मण्डल के अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता दीपू और सचिव सार्थक तिवारी अन्नू ने संयुक्त रुप से बताया कि आज 1 मार्च को सांय 7 बजे से मुरादाबाद की मुस्कान शर्मा के द्वारा खाटू श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जायेगा। मण्डल के सदस्यों ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।