उत्तर प्रदेश

खूब थिरक रहे बाबा के बुलडोजर गाने पर भक्त

बरेली । यूपी (Devotee) में इन दिनों सावन के त्योहार पर बाबा के बुलडोजर गाने पर भक्त (Devotee) खूब थिरक रहे हैं। सपा विधायक शहजिल इस्लाम से लेकर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं की अवैध प्रापर्टी पर बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद अब बीडीए कर्ज की बात तो दूर 500 करोड़ के मुनाफे पर पहुंचकर एफडी कराई है।

बरेली में यह गाना खूब चर्चित हैं और बज भी रहा है, लेकिन इन दिनों बाबा के बुलडोजर वाला यह गाना विपक्षी पार्टियों की बात तो दूर कुछ भाजपा नेताओं को भी अच्छा नहीं लग रहा है। जिसके बाद बाद बाबा का बुलडोजर कही जाने वाली बीडीए टीम ने शहजिल इस्लाम के करोंडों के पेट्रोल पंप को जमीदोज कर दिया था।

इसके बाद उनकी कई करोड़ों की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर बीडीए ने नोटिस जारी किया था। बरेली में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. केसर सिंह के अवैध कॉलोनी, पूर्व भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल के अवैध प्रापर्टी, भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शेर अली जाफरी के अवैध बरातघर पर बुलडोजर चला तो उसके बाद से कई भाजपा नेताओं काे बाबा का बुलडोजर गाना पसंद नहीं आ रहा है।

इसमें कई कॉलोनियां तो ऐसी है जो भाजपा नेताओं की है या फिर भाजपा नेताओं ने उनमें करोड़ों रुपये लगा रखे हैं। बीडीए बीसी जोगेंद्र सिंह के आने के बाद सपा हो या भाजपा नेता जिसकी भी प्रापर्टी अवैध मिल रही है उसके खिलाफ बाबा का बुलडोजर चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button