अपराधउत्तर प्रदेश
बंटवारे को लेकर देवरों ने भाभी के साथ की मारपीट
किशनी।ग्राम सभा सकरा के गांव बखतपुर मडा निवासी मीनादेवी पत्नी उमेश चन्द्र अहीर ने तहरीर दी कि बुधवार की सुबह हिस्सा बांट को लेकर उनकेे सगे देवरों वीनेश व बन्टी तथा सास मुन्नीदेवी ने उनके साथ गालीगलौज तथा मारपीट की,जब उनके पति उमेश ने उनको बचाने का प्रयास किया तो सभी ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करली है।