Development Program : प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कर कारागार मंत्री ने की विकास कार्यो समीक्षा
(आशीष शर्मा), सीतापुर। Development Program : प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कर कारागार मंत्री ने की विकास कार्यो समीक्षा… जनपद के विकास खण्ड परसेंडी परिसर में क्षेत्र पंचायत व प्रधान की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही रहे इस कार्यक्रम में कारागार मंत्री ने विकासखंड में विकास कार्यों पर जोर देते हुए देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को बताया साथ ही मंत्री जी ने ब्लाक परिसर में मौजूद खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी को ब्लाक परसेंडी क्षेत्र के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वरीयता देते हुए कार्य करने को कहा गया।
Development Program : प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वरीयता देते हुए कार्य करने को कहा गया
ग्राम पंचायत गौरिया कला के प्रधान उदय राज सिंह ने ग्राम पंचायत में बने एस्टीमेट के आधार पर कार्य ना करवा कर मनमाने ढंग से कार्य करवाने का आरोप ब्लाक कर्मचारियों पर लगाया जिस पर कारागार मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लाक कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य करने को कहा गया।
Development Program : ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद ने मौके पर मौजूद
ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की कार्य योजना जमा करने को कहा जिससे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराये जा सके। ब्लाक परिसर में मौजूद क्षेत्रीय विधायक अनिल वर्मा (समाजवादी पार्टी) ने मौजूदा सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए कहा कि सरकार के द्वारा फ्री राशन वितरण एवं अन्य सरकारी योजनाओं के द्वारा लाभ देकर जनता को विकलांग किया जा रहा है। जल्द ही जनता की विकलांगता सामने आएगी। समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय विधायक अनिल वर्मा की बातों का खंडन करते हुए कारागार मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में हुए गुंडाराज एवं भ्रष्टाचार तथा हिंदू-मुस्लिम दंगों को जनता अभी तक भूली नहीं है।
Weather Update : Bihar में आंधी का कहर, UP में बारिश के…
इसके चलते ही उत्तर प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मीडिया से बात करते हुए ग्राम पंचायत चांदपुर के प्रधान प्रतिनिधि चेतराम कनौजिया ने बताया कि करीब 2 महीने से एस्टीमेट ब्लाक परिसर में जमा है किंतु ब्लाक के अधिकारियों का कमीशन ना देने के चलते स्टीमेट पास नहीं किया गया है। इसी बीच पूर्व प्रमुख प्रतिनिधियों के बीच हाट टाक होने लगी जो विवाद का रूप भी धारण कर सकती थी। मामले की गंभीरता को समझते ही कारागार मंत्री सुरेश राही ने मामले को रफादफा करवाया और सख्त हिदायत भी दी कि विकास कार्यों से इतर चर्चाएं नही होनी चाहिए।
Strategy : हार्दिक बोले: कांग्रेस सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी, जाने पूरी खबर
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सदस्य जिला पंचायत इंद्रपाल चौधरी एवं अनूप कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह प्रधान परसेंडी, मनजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि गोरियाझाल, छोटेलाल सेक्रेटरी प्रधान प्रतिनिधि धिमौरा, राममिलन प्रधान दुघरा, अरविंद प्रधान पट्टी सेवई, ओम प्रकाश प्रधान प्रतिनिधि राही, फारूक प्रधान प्रतिनिधि तालगांव, गयाप्रसाद प्रधान कसरैला, विक्रम सिंह प्रधान अर्रो, ओमकार सिंह प्रधान प्रतिनिधि सिहानीपारा सहित भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।