Saif Ali Khan के घर लौटने के बाद Deva फेम शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन – शाहिद कपूर
एंटरटेनमेंट -: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है और मामले में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई है। तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता पर हुए इस हमले ने कई लोगों की सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा कर दिया है।
इस बीच हमले पर शाहिद कपूर ने भी अपनी बात कही है। सैफ अली खान पर हुए अटैक ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। पिछले कुछ दिन एक्टर के परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। अभिनेता पर हुए अटैक पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी चिंता जताई थी। अब अपनी नई फिल्म देवा की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए शाहिद कपूर ने भी सैफ पर खुलकर बात की है।
- सैफ अली खान पर हुए थे चाकू से वार
- शाहिद कपूर ने रखी सैफ पर हुए हमले पर राय
- बताया आवासीय परिसरों की सुरक्षा बढ़नी चाहिए
सैफ के लिए क्या बोले शाहिद कपूर
वहीं एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ऐसे बहुत से लोग हैं जो शायद ऐसी ही स्थिति में होंगे। अगर यह किसी आम इंसान के साथ हुआ होता, तो भी हमें उतना ही चिंतित होना चाहिए। क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है, इसलिए बस उसके बारे में बात ज्यादा होती है। यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिस पर हमें गौर करना चाहिए। आवासीय परिसरों में सुरक्षा को सच में गंभीरता से लेने की जरुरत है। मुझे यकीन है कि जो कुछ हुआ उससे हर कोई हैरान है। हम सभी यह देखकर खुश हैं कि वह वापस आ गया है और अच्छा महसूस कर रहा है।’