प्रमुख ख़बरें
मीनिंग प्रतियोगिता में देव मिश्रा रहे अव्वल विद्यालय स्टाफ ने किया सम्मानित
घिरोर मैनपुरी,आपको बताते चलें कि,बरनाहल एस बी एल मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल फूलापुर में मीनिंग प्रतियोगिता में देव मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यालय पर कराई गई मीनिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 के देव मिश्रा ने प्रथम व कुंo साक्षी कक्षा 8,द्वितीय एवं कल्पना,कक्षा 8 ने तृतिय स्थान प्राप्त किया.विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार तिवारी अध्यक्ष कैलाश चंद तिवारी प्रधानाचार्य सत्येंद्र तिवारी द्वारा प्रथम रहे देव मिश्रा को 1100 रुपए का चेक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को भी सम्मानित किया गया,इस अवसर पर रामू, प्रदीप, अनिल कुमार, सतीश चंद्र, प्रेमपाल, सोनाली, भाबना, तब्बूसम आदि लोग उपस्थित रहे.