देव आनंद ने खरीदा था सुरैया (सुरैया )के लिए गिफ्ट

सुरैया और देव आनंद : हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर यानी 1940-50 को दशक में सुरैया (सुरैया ) और देव आनंद की जोड़ी काफी हिट हुई थी. दोनों ने साथ मिलकर कई रोमांटिक फिल्मों में का किया और बरसों तक बॉलीवुड पर राज किया. साथ काम करने के दौरान दोनों के प्यार भी हुआ. लेकिन दोनों अपने प्यार को अंजाम नहीं दे सके. उनके प्यार में सबसे बड़ी अड़चन सुरैया की नानी बनीं थीं.
देव आनंद की लव लाइफ किसी से छुपी नहीं रही. उन्होंने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में सुरैया और उनके प्यार के बीच कैसे उनकी नानी अड़चन बनीं, इसका खुलासा किया. देव आनंद ने अपनी किताब में बताया कि सुरैया के लिए उन्होंने दोस्तों से उधार पैसे लेकर एक महंगी डायमंड रिंग खरीदी थी और उसे सुरैया को गिफ्ट की थी. लेकिन सुरैया की नानी को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
देव आनंद की जीवनी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ के एक चैप्टर में यह खुलासा किया गया है कि जब वह सुरैया से प्यार करते थे, तो उन्होंने उन्हें एक महंगा गिफ्ट दिया था. सुपरस्टार ने अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिए थे और उनके लिए हीरे वाली अंगूठी खरीदी थी.
देव आनंद ने 50 के दशक में 3 हजार रुपए में खरीदी थी. सुरैया को अंगूठी बहुत पसंद आई. देव आनंद से मिली अंगूठी को लेकर वह बेहद खुश थीं. सुरैया के लिए यह अंगूठी एक-दूसरे के प्रति प्यार की वफादारी और गंभीरता को बया करती थी.
हालांकि, सुरैया ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान देव आनंद ने उन्हें हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी. तभी सेट से किसी ने उनकी नानी को अंगूठी के बारे में बताया था. इससे उनकी नानी उनपर भड़क गई थीं.
जब सुरैया शूटिंग से घर वापस आईं तो उनकी नानी ने जबरदस्ती उनकी उंगली से अंगूठी उतार दी और अपनी नातिन को देव आनंद से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी थी. इस घटना ने सुरैया का दिल तोड़ दिया क्योंकि वह जानती थी कि देव आनंद ने उन्हें इतनी महंगी अंगूठी देने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे.
सुरैया ने स्वीकार किया कि जब उनकी नानी ने उन्हें अंगूठी वापस देने से मना कर दिया था तो वह बहुत रोई थीं. सिर्फ उनकी नानी ही नहीं, बल्कि सुरैया के परिवार के अन्य सदस्य भी देव आनंद के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि वे मुस्लिम थे और देव आनंद हिंदू थे.
जॉब प्राप्त करना आपकी सोच से भी आसान हो सकता है