उत्तर प्रदेशवाराणसी

पानी कम होने के बावजूद गंगा में उफान

वाराणसी । गंगा (boom) का जलस्तर आज तीसरे दिन नीचे आ गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.3 मीटर रहा। काशी के पूरे 84 घाट अभी तक विजिबल नहीं हो रहे हैं। गंगा का जलस्तर (boom) बढ़ने से वाराणसी का एकमात्र घाट जो डूबा नहीं है वह है नमो घाट। दूसरे घाटों पर न घूम पाने वालों की यहां अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है।

कल से पानी का लेवल 44 सेंटीमीटर घट गया है। वहीं बीते तीन दिनों में गंगा का जलस्तर 105 सेंटीमीटर तक कम हो गया है।काशी के पूरे 84 घाट अभी तक विजिबल नहीं हो रहे हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी का एकमात्र घाट जो डूबा नहीं है वह है नमो घाट। दूसरे घाटों पर न घूम पाने वालों की यहां अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है।

पानी कम होने के बावजूद गंगा में उफान है। बोटिंग पर प्रतिबंध जारी है। वहीं, खतरे को देखते हुए अब क्रूज के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती अब एक अर्चक ही कर रहे हैं। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल अभी भी पानी से लबालब भरे हैं। गंगा का जलस्तर आज तीसरे दिन नीचे आ गया है।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.3 मीटर रहा। कल से पानी का लेवल 44 सेंटीमीटर घट गया है। वहीं बीते तीन दिनों में गंगा का जलस्तर 105 सेंटीमीटर तक कम हो गया है।गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती अब एक अर्चक ही कर रहे हैं। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल अभी भी पानी से लबालब भरे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button