तमाम कोशिशों के बावजूद विरोध प्रदर्शनों पर रोक नहीं लग पा रही ईरान सरकार
तेहरान । कुर्दिस्तान (protests) के 10 शहरों में उग्र प्रदर्शनों से एक बार फिर हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों पर ईरानी पुलिस ने फायरिंग और लाठी चार्ज किया। पुलिस फायरिंग में अब तक 210 से ज्यादा लोगों की मौत (protests) हो चुकी है।
एक महीने से ईरान में चल रहा हिजाब विरोधी प्रदर्शन में दो हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जब ईरान में आंदोलन तेज हुआ पुलिस के पास ही हालात से निपटने की जिम्मेदारी थी, लेकिन इसके बाद पुलिस को हटा कर खमेनेई के विश्वासपात्र रेवोल्यूशनरी गार्ड्स को लगाया गया है।
राष्ट्रपति रहीसी सरकार की विफलता को देखते हुए सर्वोच्च नेता खमेनेई ने अब आंदोलन को कुचलने के लिए रेवोल्यूशनरी गार्ड्स को तैनात किया है।
13 सितंबर को महसा अमिनी नाम की युवती को हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
अमिनी की मौत सिर पर चोट लगने से हुई। पुलिस ने दावा किया कि अमिनी की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई।