अपराध
बरगाड़ी बेअदबी कांड के आरोपी डेरा प्रेमी की गोली मारकर हत्या
फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी कांड के आरोपी डेरा प्रेमी की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। बरगाड़ी बेअदबी मामले में एफआईआर नंबर 63 में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की अज्ञात बाइक सवारों ने गुरुवार सुबह गोली मार कर हत्या कर दी। फायरिंग में प्रदीप का एक गनमैन भी घायल हुआ। गुरुवार सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहा था तो दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें प्रदीप सिंह की मौत हो गई जबकि उनका गनमैन और एक पड़ोसी घायल हो गए। जख्मी हालत में उन्हें मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।