प्राचीन मूर्तियों का उप जिला अधिकारी घिरोर ने लिया संज्ञान ब मूर्तियों की सुरक्षा का किया इंतजाम
मैनपुरी,मैनपुरी प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घिरोर की ग्राम पंचायत कनेगी में पुरातत्व विभाग को सर्वेक्षण में 10 वीं सदी की मूर्ति मिलने का अनुमान लगाया है| जिससे जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है 28 फरवरी शाम को घिरोर उप जिलाधिकारी शिवनारायनशर्मा सीओ कुरावली संजय कुमार वर्मा घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह सभी अधिकारी गांव कनेगी पहुंचे और चबूतरे पर रखी मूर्तियों का अवलोकन किया वमंदिर के महंत निरंजन दास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार डॉक्टर नरेंद्र कुमार यादव से मूर्तियों के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह ग्राम मैं खेड़ा जो है वह महाभारत कालीन है,कभी यह ग्राम राजा कर्ण का किला था इसीलिए इस ग्राम का नाम क नेगी पड़ा उप जिलाधिकारी घिरोर शिवनारायण शर्मा ने मूर्तियों को ग्राम प्रधान व महंत के देख रेख करने व सुपुर्दगी में दिया है सीओ कुरावली ने थाना प्रभारी घिरोर को पुरा अवशेषों की सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने को निर्देशित किया है|