uncategrized
उप जिलाधिकारी सदर को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर नामित किया !
मैनपुरी – जिला मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम-1968 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उप जिलाधिकारी सदर को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर नामित किया गया है, नामित उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा के अधीन कार्य करते हुए जनपद में नियुक्त होने वाले सहायक उप नियंत्रकों व अन्य सम्बन्धित स्टॉफ के कार्यों का पर्यवेक्षण |
जनपद स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, प्रदर्शन, अभ्यासों का आयोजन, स्वयं सेवकों की भर्ती व प्रशिक्षण के लक्ष्यों को पूर्ण कराने, नागरिक सुरक्षा योजनाओं को तैयार कराने तथा निदेशालय नियंत्रक द्वारा सौंपे गये निर्देशों के अनुपालन हेतु उत्तरदायी होंगे।