ग्राम सभा की जमीन पर सरकारी बोर्ड उखाड़ने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी !
कुरावली के ग्राम सोनई की ग्राम सभा की ज़मीन से प्रशासनिक बोर्ड हटाने और अतिक्रमण की शिकायत को लेकर एक्शन मोड़ में प्रशासन। उपजिलाधिकारी ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों को दी अन्तिम चेतावनी, नही तो करेंगे कार्यवाही। दरहसल मामला कुरावली के सोनई ग्राम सभा का है जहाँ मिली शिकायतों पर उपजिलाधिकारी मय पुलिस फ़ोर्स के मौका मुआयना करने पहुचे। जहा प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की जमीनों पर बोर्ड लगाए गए थे।
दो ज़मीन ऐसी भी थी जिनके बोर्ड हटे मिले। उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी ने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र वासियो को अंतिम चेतावनी देते हुए लाउड स्पीकर के माध्यम से कहा कि प्रशासनिक बोर्ड को हटाना या किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए, ये एक अपराध है। यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी को ग्राम सभा द्वारा चिन्हित कार्यवाही से परेशानी है या किसी फैसले पर आपत्ति है तो सवैधानिक तरीके से कोर्ट का सहारा ले और अपनी बात रखे। इस अवसर पर सीओ विजयपाल सिंह, नायब तहसीलदार हैरेन्स कर्दम, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, लेखपाल विनोद भारती, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिरोही, उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।