लखनऊ

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा० उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को दी बधाई व शुभकामनाएं !

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सहजता एवं सरलता की प्रतिमूर्ति, किसान पुत्र, वरिष्ठ कानूनविद् श्री जगदीप धनखड़ जी,को भारत गणराज्य के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं। श्री मौर्य ने कहा है कि उप-राष्ट्रपति द्वितीय सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर श्री धनखड़ जी के आसीन होने से आज भारत के किसान, गरीब, मजदूर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि श्री धनखड़ जी के सार्वजनिक जीवन के लम्बे और समृद्ध अनुभव से देश को लाभ मिलेगा। श्री मौर्य ने श्री धनखड़ जी के सफल व सार्थक कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनकी बुद्धि व विवेक से देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button