उत्तर प्रदेश

वैश्विक व्यापार के महाकुंभ (इन्टरनेशनल ट्रेड शो) में दीदियों के उत्पादों के व्यापार के मामले में मिली ग्लोबल पहचान – उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ – : (29 सितम्बर, 2024 )- ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेन्टर एवं मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में  उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सभी 75 जनपदों में गठित समूहों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।इन समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं उसका विपणन भी इस ट्रेड शो में किया गया।आजीविका मिशन के स्टालों पर पर भारी भीड़ रही।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस ट्रेड शो में आने वाले समूह की दीदियों को उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन हेतु एक बहुत  अच्छा अवसर  प्राप्त हुआ एवं उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक अच्छा बाजार मिलने की भी संभावना बढ़ेगी।  उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे दीदियों के उत्पादों के व्यापार व सम्भावनाओं के मामले में ग्लोबल पहचान मिली है। देश, दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के हुनर को प्रदर्शित किया गया।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती दीपा रंजन आज यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के अंतिम दिन इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे लोगों ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं यथा समूह गठन की प्रक्रिया, टेक होम राशन, बी०सी० सखी, विद्युत सखी एवम बालिनी आदि के संबंध में उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा मिशन से जुड़ने की इच्छा भी प्रकट किया, साथ ही साथ समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद यथा- मसाले, मुरब्बा, अचार, परिधान, जरी जरदोजी आदि का क्रय भी बड़ी मात्रा में किया गया।

आज अंतिम दिवस श्री राकेश सचान, मा० कैबिनेट मंत्री एम०एस०एम०ई०, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस ट्रेड शो का समापन किया गया इसके पूर्व मा ० मंत्री जी द्वारा समूहों तथा हस्तशिल्पियों, प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया। आजीविका मिशन की तरफ से संयुक्त मिशन निदेशक, श्री अरविंद कुमार तथा जय बाला जी वृद्धा महिला स्वयं सहायता समूह, जनपद उन्नाव को ट्रेड शो में उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री होने पर तृतीय स्थान प्राप्त होने के पर सम्मानित किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button