बिहारराष्ट्रीय

पटना में करीब साढ़े 3 बजे जगन्नाथ यात्रा का हुआ प्रस्थान

बिहार:बिहार में सिर्फ पटना में ऐसी रथयात्रा निकलती है। भगवान जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर से निकलते हैं और करीब 10 किमी तक भक्त इनके रथ को खींचते हैं। इस बार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे यात्रा निकली। बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन के श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।

राजपुरा-सरहिंद जीटी रोड एक सड़क दुर्घटना में पांच विदेशी नागरिक घायल

लोग भगवान जगन्नाथ और भगवान कृष्ण की जयकारे लगा रहे थे। रथ पर 40 फीट ऊंचे फूलों से सुसज्जित मनोरम रथ पर भगवान श्रीजगन्नाथए श्रीबलदेव एवं देवी सुभद्रा जी की सुसज्जित प्रतिमा बरबस मन को मोह ले रही है। इस्कॉन मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button