main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया : पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत व एक घायल

 

देवरिया । तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुना पुलिया के समीप बिहार के नौतन जा रही पिकअप शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुपए से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चला रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद फैसल (23) पुत्र लल्लन पिकअप चालक था। वह चंदौली जिले के कहानियां से मुर्गे पिकअप पर लोड कर बिहार के बेतिया जिले के नौतन जा रहा था। पिकअप में आजमगढ़ के रानीसराय गांव के रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक और नवादा गांव के मोहम्मद आतिफ (20) पुत्र नियाज अहमद भी मुर्गों की डिलीवरी देने बिहार जा रहे थे। शनिवार की सुबह पिकअप चालक तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुना गांव के समीप पहुंचा था कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद फैसल और अज्ञात 20 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहम्मद आतिफ का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button