main slideअपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

लूट व फायरिगं की घटना को नकार,मारपीट में दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ। मोहनलालगंज के हरंकशगढी गांव में रविवार की शाम नये बने स्पीड ब्रेकर से तेज रफ्तार में बाइक निकलने के दौरान दबंग ओमप्रकाश मिश्रा व उसके गुर्गो द्वारा दलित युवक करन रावत की बुरी तरह पिटाई कर हाथ तोडऩे, मोबाइल छिनने सहित कई राउंड फायरिगं की घटना हरंकशगढी चौकी से चंद कदम पर हुयी थी,पूरे मामले की सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आये सर्किल के आला अधिकारी फायरिगं व लूट की घटना को नकारते हुये मामले में पीडि़त पक्ष पर तहरीर बदलने का दबाब बनाने लगे,सूत्रो कीघ् माने देर रात पुलिस नें मां शिवकली द्वारा दी गयी तहरीर को बदलवाकर पीडि़त करन से मारपीट व गाली गलौज की तहरीर लेकर मोबाइल लूट व फायरिगं की घटना को नकारते हुये मामूली धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चलता कर दिया,यही नही पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश मिश्रा की तरफ से पीडि़त के ऊपर मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। जिसको लेकर पीडि़त पक्ष सहित ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है। हरकशंगढी पुलिस चौकी से चंद कदम पर कई राउंड फायरिगं की घटना को नकारते हुये जांच की बात कहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने चौकी के लापरवाह दारोगा सहित पुलिसकर्मियो को बचाने मेंघ् जुटे रहे तो वही दूसरी ओर किरकिरी से बचने के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने दबंग ओम प्रकाश मिश्रा व उसके चालक की सोमवार की सुबह घर से गिरफ्तारी दिखाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से बचाव में हवाई फायरिगं का गुडवर्क दिखाते हुये,जेल भेज दिया,जब कि पुलिस ने घटना के बाद ही आरोपी ओमप्रकाश को थाने लेकर चली आयी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button