कोसमा में डेंगू का प्रकोप जोरों पर ,एक की मौत दर्जनों बीमार !
घिरोर मैनपुरी – सरकारी अस्पताल पर डॉक्टर नही लोग उपचार को मैनपुरी,सैफई फिरोजाबाद के लगा रहे चक्कर घिरोर कोसमा और आस पास के दर्जनों गांवों में डेंगू ,और वायरल का प्रकोप जोरों पर है घर घर चारपाइयों पर बुखार से पीड़ित लोग पड़े है परंतु सरकारी अस्पताल पर दो साल से कोई डॉक्टर नियुक्ति नहीं है
लोग उपचार के लिए मैनपुरी सैफई,फिरोजाबाद आदि अस्पतालों की खाक छान रहे है मंगलवार देर रात कोसमा निवासी एक महिला की मौत उस समय हो गई जब उसके परिजन उपचार हेतु एफ एच मेडिकल ले जा रहे थे कि महिला ने रास्ते में ही प्राण त्याग दिए |
कोसमा निवासी कमलेश पत्नी पूरन वाल्मीकि उम्र करीब 40 वर्ष को एक दिन पूर्व बुखार आया परिजनों ने जांच करवाई तो डेंगू की पुष्टि हुई,परिजन दूसरे ही दिन इलाज के लिए फिरोजाबाद ले गए जहां किसी चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कमलेश को भर्ती नही किया थक हार कर परिजन एफ एच मेडिकल कॉलेज टूंडला लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने कमलेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया परिजन मृतका के शव को कोसमा ले आए जहा आज बुधवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया कमलेश कीमौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है