बाढ़ खत्म होने के बाद बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के केसेज
वाराणसी । वाराणसी (cases of malaria) में बाढ़ खत्म होने के बाद जहां-तहां जलजमाव हो चुका है। इससे शहर में अब डेंगू-मलेरिया के केसेज (cases of malaria) बढ़ रहे हैं। इस अभियान का पर्यवेक्षण औषधि निरीक्षक करेंगे। शहर में अमित कुमार बंसल और ग्रामीण क्षेत्र में संजय दत्त द्वारा किया जाएगा। CMO ने कहा कि आपके एक यूनिट ब्लड डोनेशन से 3 लोगों की जिंदगी बच सकती है। अब तक शहर में डेंगू के कुल 10 एक्टिव मरीज पाए गए हैं।
वहीं, अभी तक मंगलवार की रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। कई बीमारियों का कारक भी बन जाती है। लिहाजा, 30 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को समय-समय पर शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए। ” डॉ. मौर्य ने कहा कि पतेरवां गांव के 60 लोगों ने शुगर और ब्लड प्रेशर का जांच कराया। CMO डॉ. संदीप चौधी ने सभी अस्पतालों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि इस मेगा कैंप में ज्यादा लोगों को जोड़ें।
डोनेट करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को यह काम सौंपे। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ. अतुल सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अभियान से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9889103009 पर संपर्क किया जा सकता है। कोरोना के 6 मरीज सामने आए हैं। जबकि अभी तक शहर में कोरोना के कुल 29 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, 9 मरीजों की रिकवरी हो गई।
वाराणसी के अस्पतालों में इस समय एक भी मरीज कोरोना से भर्ती नहीं है। वाराणसी में 10 सितंबर तक फ्री में डायबीटिज और ब्लड प्रेशर की टेस्टिंग की जाएगी। चिरईगांव ब्लॉक के पतेरवां गांव से यह अभियान शुरू हो गया है। ACMO डॉ. एचसी मौर्या ने आरोग्य जन जगरूकता अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ”शुगर और ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर को धीरे-धीरे स्वास्थ्य को खोखला कर देती है।