केंद्रीय विद्यालय में 9वीं के छात्र की आत्महत्या के बाद धरना-प्रदर्शन शुरू
वाराणसी । काशी (Demonstration) हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में 9वीं के छात्र मयंक की आत्महत्या के बाद धरना-प्रदर्शन (Demonstration) शुरू हो गया है। बच्चे स्कूल के गेट पर जमा हैं और अपने दोस्त को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। छात्रों में काफी गुस्सा है। प्रिंसिपल ने 4 दिन पहले प्रार्थना सभा में बच्चों को 6 महीने के लिए सस्पेंड करने की धमकी दे रहे थे।
वहीं, हमारे भाई मयंक को प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने 25-30 थप्पड़ मारकर सबके सामने पिता की बेईज्जती की। प्रधानमंत्री जी स्कूल संगठन यदि पहले ही इन लोगों पर कार्रवाई करता तो इतनी बड़ी घटना न होने पाती। आज मयंक जिंदा होता। छात्र की बड़ी बहन का रोते-रोते बुरा हाल है।
धरना दे रहे छात्रों ने कहा कि वाइस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। छात्रों ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल ने जानबूझकर बच्चों पर दबाव बनाया। धरने पर बैठी मयंक की बड़ी बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक इमोशनल चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करने और भाई को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।
छात्रों ने कहा कि उसकी आत्महत्या के लिए केंद्रीय विद्यालय के टीचर और प्रिंसिपल जिम्मेदार हैं। यहां पर प्रिंसिपल से लेकर चपरासी तक के बर्ताव हिटलर जैसे हैं। बच्चों ने कहा कि इससे पहले भी प्रिंसिपल थी, उन्होंने कभी बच्चों से इस तरह का व्यवहार नहीं किया।