उत्तराखंड

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन

हरिद्वार। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार कॉरपोरेट कल्चर ला रही है। कॉरपोरेट कल्चर किसानों को बर्बाद कर देगा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद्म भाटी ने कहा कि सरकार नया कॉरपोरेट ला रही है। इससे किसानों द्वारा पैदा किया गया गेहूं, तिलहन नहीं खरीदा जाएगा। वहीं ट्यूबवेल के बिजली के बिल भी बढ़ा कर 2 रुपये से 10 रुपये प्रति यूनिट करने की तैयारी की जा रही है। इससे किसानों में भारी रोष है। भाटी ने आरोप लगाया कि किसानों की खेती पर भी जीएसटी की मार लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। इसी के चलते हरियाणा में भी किसानों पर जुल्म किया गया, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button