main slideराज्य

अपना हक मांगों क्योंकि लोकतंत्र चलाने बिधायक सांसद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कलक्टर डाक्टर मास्टर लेखपाल आदि अपने काम का बेतन लेते – किशनपाल सिंह

मैनपुरी-  जिला मुख्यालय पर बोटर्स पार्टी इंटरनेशनल मैनपुरी के कार्यकर्ताओ ने क ई सैकढो बोटरो के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया बोटर्स पार्टी इंटरनेशनल मैनपुरी ज़िला अध्यक्ष किशनपाल सिंह ने कहा कि बोटर जागो सरकार से अपना हक मांगों क्योंकि लोकतंत्र चलाने वाले बिधायक सांसद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कलक्टर डाक्टर मास्टर लेखपाल आदि अपने काम का बेतन लेते हैं तो लोकतंत्र बनाने वाले बोटर किसी के दबाव में नहीं है बोटर भी बोट डालता है तो यह भी काम है तो योजना बन्द कर बोटर शिप या बोटर पेंशन चालू करो बरना कुर्सी खाली करो यदि बोटर पेंशन नहीं तो किसी पार्टी को वोट नहीं बाबा साहब का मिशन अधूरा बोटर पेंशन से होगा पूरा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शादेश अली मशीह बीपीआई जिला महिला अध्यक्ष तारावती जिला महिला प्रभारी उर्मिला भारती मंडल प्रभारी फौजी अखिलेश यादव जिला उपाध्यक्ष फौजी रनबीर सिंह तिलक सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानगंज अनीता शाक्य पूना देवी बीरभान सिंह शरन सिंह राजीव पूजा देबी शगुफ्ता रेनू यादव मुनेश्वर सिंह सुनील कुमार यादव बरनाहल रामबहादूर स्नेह लता सैकड़ों बोटर मौजूद थे और

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button