भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में समस्याएं हल करने की मांग
Uttarpradesh:भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और कहां गया की समस्याओं को जल्द हल किया जाए ,वरना अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा .बैठक में आगामी 17 अगस्त को कुंहु का डेरा में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया.
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत बिगड़ी!
सोमवार को नगर के लंका रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यालय में यूनियन की एक बैठक हुई ,जिसमें समस्याएं हल करने की मांग की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि कुंनहु का डेरा गांव में विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिन से धरना चल रहा है। इसी के चलते 17 अगस्त को यूनियन के लोग धरना स्थल में विशाल पंचायत करेंगे और मांग को पूरी करने के लिए अधिकारियों को बाध्य करेंगे बैठक में कल्याणपुर में एन एच टू पर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई। इसके अलावा धान की सिंचाई हुई नलकूपों में शासन देश के अनुसार 18 घंटे विद्युत तापुर करने की मांग की गई तथा नेहरू में पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़े जाने की भी मांग की गई बैठक में आवारा पशुओं तथा बंदरों के आतंक से किसानों को मुक्ति दिलाने की मांग की गई, यदि मांग की गई की तहसील क्षेत्र के अंदर जर्जर पड़ी सड़कों को जल्द बनवाने का काम किया जाए किसानों के जानमाल की सुरक्षा की जाए . विद्युत वितरण खंड द्वितीय का कार्यालय बिंदकी में चालू कराया जाए .बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य जिला महासचिव नवल सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला जिला सचिव जयसिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष मलवा मोईद अहमद मुशीर जवाहरलाल रामगोपाल राजेश कुमारी उत्तम गुड़िया देवी सोनू सिंह चौहान रानी देवी मुन्नी सिंह परिहार रामशंकर सूर्यवंशी बाबूलाल जगदीश हेमराज आदि मौजूद रहे.