नगर पंचायत से अभियान चलाने की मांग
किशनी:नगर के लोगों का कहना है कि इस भयंकर समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत को अभियान चलाना चाहिए,और अगर अभियान में अगर बजट ज्यादा खर्च हो रहा है तो नगर के लोग चन्दा एकत्रित कर सहयोग भी कर सकते है।नगर के लोंगो का कहना है कि ये दोनों आने जाने बाले लोंगो के लिए खतरा बनते जा रहे है।हालांकि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में रैबीज इंजेक्शन है लेकिन इनके हमलों का खतरा टला नही है।
भारत को विकसित बनाना देशवासियों का लक्ष्य-प्रदीप चौहान
हालात ये है कि बंदर और कुत्ता घरों में घुसकर नुकसान पहुँचा रहे है और कोई आ भी जाता है तो उस पर हमला बोल देते है।नगर के मुख्य मार्ग समेत पूरे नगर की गलियों में घूमते मिल जाएंगे।नगर की समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर अजय भदौरिया ने बताया कि अस्पताल में पर्यात मात्रा में रैबीज इंजेक्शन उपलव्ध और और कुत्ता और बन्दर के काटने बाले मरीज की संख्या हर तीसरे दिन पंद्रह तक हो जाती है।