Virender Sehwag को कमेंट्री पैनल से हटाए जाने की मांग !
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान कमेंट्री करते समय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के डांस करने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद फैंस की आलोचना का सामना कर रहे हैं. सहवाग की कमेंट्री का एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम और कोहली के प्रशंसक उन्हें कमेंट्री पैनल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. मामला एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का है जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का विकेट लिया. ब्रॉड तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच आउट हुए. जिसके बाद कोहली ने मैदान पर नाचकर इस विकेट का जश्न मनाया.
कोहली को नाचता देख कमेंट्री कर रहे पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा ‘छमिया नाच रही है’ जिस पर क्रिकेट फैंस भड़क गए. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर भी सहवाग के साथ ऑन-एयर भी थे. सहवाग की आपत्तिजनक टिप्पणी की ये वीडियो ट्विटर पर जल्द ही ट्वीटर पर वायरल हो गया. कई प्रशंसक ये भी चाहते थे कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज को खेल के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया जाए.
इससे पहले सहवाग भी टेस्ट के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो को स्लेज करने के लिए भी कोहली की आलोचना कर चुके हैं. कोहली दिन के पहले सेशन के दौरान बेयरस्टो से भिड़े थे, जिसके बाद अंपायरों के साथ-साथ बेन स्टोक्स को भी दोनों खिलाड़ियों को शांत करने के लिए बीच में आना पड़ा.