राष्ट्रीय

महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR की मांग(महुआ मोइत्रा )

दिल्ली :राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा  (महुआ मोइत्रा ) के बीच सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर जंग छिड़ी हुई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर महुआ मोइत्रा पर FIR की मांग की गई है। ये मांग राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा ही की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की इस मांग पर टीएमसी सांसद ने एक्स पर पलटवार किया है।

खुद पकड़ती हूं अपना छाता- मोइत्रा
एनसीडब्ल्यू को जवाब देते हुए टीएमसी सांसद ने एक्स पर कहा, ‘दिल्ली पुलिस इन आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करे। अगर आपको अगले 3 दिन में त्वरित गिरफ्तारी की मेरी जरूरत पड़े तो मैं पश्चिम बंगाल के नदिया क्षेत्र में रहूंगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हां! मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूं।’

रेखा शर्मा के वीडियो पर किया कमेंट
बता दें कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर कमेंट किया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के पीछे चल रहा है और और हाथ में छाता पकड़े हुए है। ये वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने पर एक यूजर ने पूछा कि क्या रेखा शर्मा अपना छाता खुद नहीं ले सकती हैं?

बॉस का पजामा संभालने में व्यस्त
इसी यूजर्स के कमेंट पर महुआ मोइत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं।’ महुआ मोइत्रा की इसी टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आयोग ने कार्रवाई की मांग की है।

NCW ने 3 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट
एनसीडब्ल्यू ने इसे अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक कहा है। साथ ही कहा कि ये एक महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है। मोइत्रा के टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। साथ ही मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि 3 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को बताई जानी चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button