सोचे विचारें

दिल्ली की एनजीओ एक अलग पहचान ने १०२ अस्थि कलशों के फूल गंगा में विसर्जित किए !

८ अक्टूबर – २०२३ रविवार – : प्रमुख समाजसेविका यशोदा सिंह जी के नेतृत्व में एक अलग पहचान- एनजीओ द्वारा संचालित ९वीं लावारिश अस्थि विसर्जन यात्रा कल दिल्ली (अयप्पा पार्क ग्रुप -१ डीडीए फ्लैट हस्तसाल) से रवाना होने के उपरांत हरिद्वार में रविवार को आज १०२ अस्थि कलश सति घाट पर विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई। इस अनोखी यात्रा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अनिल देवलाल , राम प्रसाद बोहरा,सुदर्शन गुलेरिया, कुमार पुष्यमित्र, पंकज, सुरेंद्र, रेणु, रविन्द्र कौर,कुलजिंदर कौर, जेपी शर्मा,प्रीति गुप्ता,आनंद पंडित, सुरेश कुमार, सुनील सहित लगभग चालीस समाजसेवी श्रद्धालुओं ने लावारिसों के वारिस बनकर पंडित जितेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में विधिवत मंत्रों उच्चारण के साथ कनखल के सती घाट पर अस्थियों को पुष्प एवं दूधधारा से मोक्ष प्रदान करवाते हुए गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।

संस्था की संस्थापक यशोदा इस अभियान में पिछले दो दशकों से निस्वार्थ सेवा भाव से अनूठा उदाहरण पेश कर रही हैं इसलिए उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लेखक एस.एस.डोगरा ने यशोदा-दि हिमाचली वारियर्स नामक बायोपिक बनाई थी जिसे गत वर्ष चंडीगढ़ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरुस्कृत भी किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button