जानलेवा साबित हो रहा दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे
सहारनपुर । सहारनपुर (Delhi-Yamunotri Highway)में नेशनल और स्टेट हाईवे पर पिछले 13 दिनों में 16 मौत हो चुकी है। तीन दुर्घटनाएं अलग-अलग हाईवे पर हुई हैं। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे (Delhi-Yamunotri Highway) और स्टेट हाईवे 59 लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
न कट और न रेड लाइट का ध्यान सरपट गाड़ियों को दौड़ाकर अपनी और लोगों की जान हथेली पर डाल रहे हैं। यदि पिछले आठ सालों की बात करें तो जिला सहारनपुर में ही करीब 1216 से ज्यादा हाईवे पर दुर्घटना से मौतें हुई है।
यदि पिछले आठ सालों की बात करें तो जिला सहारनपुर में ही करीब 1216 से ज्यादा हाईवे पर दुर्घटना से मौतें हुई है। ठीक 13 दिन बाद इसी दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दो सितंबर की शाम को बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई।
जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन शादी वाले घर में बजने वाली शहनाई मातम में बदल गई। परिजनों का कहना है कि शादी पक्की होने से तनवीर बड़ा खुश था। लेकिन यह खुशी उसकी कुछ ही दिन की निकली।
दोस्तों के साथ मेले में गया था। लेकिन वह नहीं लौटा। सहारनपुर के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर 13 दिनों में 10 जान चली गई है। 21 अगस्त को ट्रक और वैन की भीषण टक्कर हो गई थी।
जिसमें गर्भवती महिला सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में आदिल, उसकी गर्भवती पत्नी आसमा, आदिल की मां सुल्ताना, मामी रिहाना, मामा मशकूर और उसकी पत्नी रुखसार की भी मौत हो गई थी।