दिल्ली पुलिस जनता से हॉर्न नहीं बजाने के लिए अपील
दिल्ली:पुलिस जनता की सेवा में तत्पर रहती है. समय-समय पर दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत भी करती है. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस बहुत ही ज़्यादा एक्टिव है. सोशल पोस्ट की मदद से लोगों को जानकारी देती है. साथ ही साथ सही से रहने के लिए आह्वान भी करती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की एक पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. इश पोस्ट में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों के लिए एक खास संदेश दिया है.तस्वीर देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, वायरल हो रही इस तस्वीर के ज़रिए दिल्ली पुलिस जनता से हॉर्न नहीं बजाने के लिए अपील कर रही है. इस तस्वीर में बहुत ही क्रियटिव कैप्शन लिखा है.
अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष के साथ मिलकर ‘बेचारा पॉलिटिक्स’ खेलने का आरोप
दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर गाने के लिरिक्स से इस लाइन को लिया गया है. सोशल मीडिया पर इस कैप्शन की लोग वाहवाही कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा कैप्शन है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल्ली पुलिस का ये तरीका बेहद अलग और खास है. जनता से जुड़ने के लिए ऐसे क्रियटिव लेखनी का होना बेहद जरूरी है.