अपराध
दिल्ली के लेक्चरर ने की पंखे से लटक कर आत्महत्या

New Delhi:हिंदू कॉलेज के 33 वर्षीय पूर्व एडहॉक लेक्चरर ने बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।मृतक की पहचान राजस्थान के जिला बारा निवासी समरवीर के रूप में हुई। कुछ महीने पहले कॉलेज से निकाले जाने के बाद से वह अवसाद में था। पूछताछ करने पर पता चला कि वह हिंदू कॉलेज में एडहॉक लेक्च रर के पद पर कार्यरत था और हाल ही में उसकी जगह एक और लेक्चरर नियुक्त किया गया था, इसके कारण वह डिप्रेशन में था।अधिकारी ने कहा, कमरे में शराब की कई खाली बोतलें और सिगरेट के खाली डिब्बे पाए गए।