दिल्ली के अस्पताल कर रहे मनमाने पैसे वसूल

दिल्ली ( arbitrary money) में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल( arbitrary money) के मेडिकल स्टोर से व्यक्ति को डिस्पोजेबल सिरिंज 19.5 रुपए की दी। अशोक विहार के मेडिकल स्टोर ने 10 रु. में दी। दाम में अंतर की शिकायत सीसीआई को की ।
अल्ट्रासाउंड स्कैन के लिए भी डायग्नोस्टिक सेंटर के मुकाबले ज्यादा पैसे लेते थे। खुलासा हुआ है कि अस्पतालों के कमरे के किराए 3 स्टार और 4 स्टार होटलों के किराए से भी ज्यादा हैं।
http://vicharsuchak.in/earthquake-tremors-in-andaman-and-nicobar-islands/
इसमें कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में 12 सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों ने कमरे के किराए, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के लिए ज्यादा कीमत वसूली और अपने पॉवर का दुरुपयोग किया है।
जांच में आयोग ने पाया कि मरीजों को अस्पताल के ही स्टोर से दवा खरीदने पर जोर दिया जाता और 527% तक मुनाफा कमाता था। देश के बड़े अस्पताल दवा, इलाज और जांच के लिए मनमाने तरीके से पैसे वसूलते पाए गए।