Delhi crime branch की टीम ने बंगाल के महिषादल से तीन को किया गिरफ्तार !!

कोलकाता – दिल्ली पुलिस ने Jahangirpuri Violence Case में बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम असलम अली, असगर अली व मुख्तार अली हैं। ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। Delhi Police Crime Branch की टीम महिषादल के कंचनपुर गांव पहुंची और तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि इन तीनों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। जहांगीरपुरी हिंसा कांड में महिषादल व हल्दिया के रहने वाले आठ लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें से छह लोगों के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है। बाकी दो का पता लगाया जा रहा है। इसमें स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है।
दिल्ली का आधार कार्ड, राशन कार्ड बंगाल का
इधर तीनों आरोपितों असलम अली, मुख्तार अली और अक्खर अली की मां असपिया बीबी ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरा बेटा क्या करता है। मैंने उनसे कहा कि वे राजमिस्त्री का काम करते हैं और डेढ़ महीने पहले दिल्ली गए थे। मेरे तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास दिल्ली के पते पर आधार कार्ड है, लेकिन अब मैं यहां एक घर बनाने के बाद पूर्व मेदिनीपुर में रहती हूं। बाद में दिल्ली पुलिस नंदकुमार थाने के सीतलपुर ग्राम पंचायत इलाके में गई जहां उन्होंने आरोपित शहजादा के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहजादा के आधार कार्ड में दिल्ली का पता है जबकि राशन कार्ड में पश्चिम बंगाल का पता है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की टीम फिलहाल आगे की जांच के लिए जिले में रुकी हुई है।
Sidharth Malhotra and Kiara Advani, एक-दूसरे से मिलना किया बंद !
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव व फायरिंग किया गया था। इस घटना में आठ पुलिसकर्मी समेत नौ लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपित अंसार शेख को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अंसार का हल्दिया के कुमारपुर गांव में अपना मकान है। इस मामले के तार पूर्व मेदिनीपुर से जुड़े होने के ठोस सुबूत मिले हैं।